फरीदाबाद, जुलाई 10 -- पलवल। कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों की आवाजाही को देखते हुए जिला पलवल में 10 जुलाई से 24 जुलाई तक कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों के इंचार्ज होंगे। पलवल के जिलाधीश डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने आदेश जारी करते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। यह अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जिम्मेदारी संभालेंगे। हथीन के तहसीलदार प्रेम प्रकाश को हथीन थाना क्षेत्र, एसडीई विपिन व्यास को बहीन, बीडीपीओ जितेंद्र चौहान को उटावड़, एसडीओ हेमंत शर्मा को शहर पलवल, एक्सईएन मोहित वशिष्ठ को सदर थाना पलवल, एसडीई सिद्धार्थ देव को कैंप थाना, बीडीपीओ प्रवीण कुमार को गढ़पुरी, एसडीओ बिजेंद्र कुमार को चांदहट, तहस...