मेरठ, जून 28 -- कांवड़ यात्रा को लेकर शिवनगर स्थित महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में हिंदू संगठनों की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए विहिप नेता शीलेंद्र चौहान ने कहा कि 15 दिन बाद से कांवड़ यात्रा शुरू है। हिंदू संगठनों को कांवड़ यात्रियों की सुविधा की चिंता करनी चाहिए। कहा कि प्रशासनिक अधिकारी डीजे और शिविरों के नाम पर सेवार्थियों और कांवड़ियों पर अनावश्यक दबाव ना डालें। प्रेमपाल सिंह ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर यात्रा से पहले ही शराब, मांस और गुटका आदि की दुकान बंद होनी चाहिए। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए, स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय रहे। इस दौरान महेश चौहान, राजेंद्र सिंह, संदीप चौधरी, रंजन पुंडीर, ललित चौहान, बालकिशोर, सूरजपाल, सुबेराम आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...