संतकबीरनगर, जुलाई 19 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। अयोध्या में कांवड़ यात्रा और श्रावण झूला मेला को लेकर शनिवार गोरखपुर-लखनऊ राजमार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन ठप हो गया। सुरक्षित यातायात के लिए रूट डायवर्जन कर वाहनों का संचालन किया जा रहा है। कांवड़ यात्रा को लेकर निर्देश मिलते ही हाईवे पर यातायात बंद कर दिया गया। जिले की पूर्वी सीमा पर दुर्गा मंदिर के पास बड़े वाहनों को रोक दिया गया है। आगे जाने वाले वाहनों को यहां से डायवर्ट कर बखिरा, नंदौर होकर बांसी की तरफ भेजा जा रहा है। इसके अलावा सोनी होटल के पास हाइवे पर वाहनों को सर्विस लेन पर डायवर्ट कर दिया जा रहा है। इन वाहनों को खलीलाबाद के मेंहदावल बाईपास चौराहा से मेंहदावल रोड पर भेजा जा रहा है। बस्ती जनपद की सीमा पर टेमा रहमत के पास बैरियर लगा कर आगे जाने वाले वाहनों को सेमरियावां से होकर ...