रुडकी, जून 28 -- कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस ने एसपीओ और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपीओ और लोगों से सहयोग की अपील की है। पिरान कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने इमलीखेड़ा पुलिस चौकी में एसपीओ और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। जिसे लोगों के सहयोग से पूरा किया जा सकता है। उन्होंने एसपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा में सहयोग किया जाए। साथ ही असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को दें, ताकि कार्रवाई की जा सके। उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...