सहारनपुर, जुलाई 19 -- सहारनपुर। कांवड़ यात्रा और जुमे की नमाज को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा। शुक्रवार को एसपी देहात सागर जैन ने देवबंद कस्बे में एसडीएम, सीओ और थाना प्रभारी के साथ मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। अधिकारियों ने तंग गलियों में पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक गलियों में आमजन से संवाद कर अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। एसपी देहात ने मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ मार्गों और जुमे की नमाज के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और सभी गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से निगर...