हरिद्वार, जुलाई 13 -- कांवड़ यात्रा की गरिमा को बढ़ाने के लिए संस्कार परिवार के संस्थापक योगाचार्य डॉ. बिपिन जोशी के नेतृत्व में हरकी पैड़ी से अभियान शुरू हुआ। अभियान के अंतर्गत देहरादून, हरिद्वार, नजीबाबाद और कुमाऊं मंडल तक विभिन्न स्थलों पर कांवड़ यात्रा मार्गों में श्रद्धालुओं को धैर्य, संयम एवं सनातन धर्म की गरिमा बनाए रखने का संदेश दिया गया। डॉ. जोशी ने कांवड़ ले जा रहे यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा को शांतिपूर्ण, अनुशासित और श्रद्धामयी बनाए रखें, ताकि सनातन विरोधी तत्वों को किसी प्रकार का अवसर न मिले। अभियान में डा. मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, वैभव जोशी सहित संस्कार परिवार के अनेक सदस्य शामिल हुए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...