मुरादाबाद, जुलाई 26 -- जनपद में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत चालीस चिकित्सकों की ड्यूटी कांवड़ मेले में लगाई गई है। जो किसी भी कांवड़िये के साथ कोई आपात स्थिति आने पर तत्परता के साथ उसका इलाज सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह ने बताया कि दस एंबुलेंस और चालीस मेडिकल टीमें दिल्ली और कांठ रोड हाईवे सहित जनपद के उन सभी स्थानों पर लगाई गई हैं जहां से कांवड़ियों की आवाजाही रहेगी। कांवड़ यात्रा के दौरान चिन्हित किए गए ग्यारह हॉटस्पॉट पर विभाग द्वारा शिविर लगाए हैं। पहली बार बाइक पर भी मेडिकल टीमें दौड़ रहीं हैं। दस बाइकों पर चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी लगाई है जो निरंतर गतिशील रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...