हरिद्वार, जून 28 -- हरिद्वार। डीएम ने बताया कि कांवड़ मेला 11 जुलाई से शुरू होगा। बताया कि नगर निगम, पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से कांवड़ मेला क्षेत्र की निगरानी करने के निर्देश दिए गए है। विभिन्न विशेष टीमें मेला क्षेत्र में तैनात रहेगी। डीएम ने बताया कि पंतद्वीप पार्किंग में 30 दुकानों और 15 ढाबों के संचालन की अनुमति दी गई है। लेकिन मौके पर बड़ी संख्या में दुकानों और ढाबों का संचालन किया जा रहा है। टीम ने पंतद्वीप पार्किंग से अवैध दुकानों को खुद हटाने की चेतावनी दी है। संबंधित लोगों द्वारा दुकानों खुद नहीं हटाने पर दुकानों को ध्वस्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...