हरिद्वार, जुलाई 23 -- हरिद्वार। एसएसपी ने कहा कि इस बार की कांवड़ यात्रा में करीब चार करोड़ पचास लाख शिवभक्तों ने हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा से जल भरकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। उन्होंने कहा कि यह शिव और मां गंगा की कृपा है कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने के बावजूद कांवड़ मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। एसएसपी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष रूप से आभार जताया। कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने मेला क्षेत्र में बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराईं। इस अवसर पर एचआरडीए सचिव मनीष कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी सदर जितेंद्र चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ निहारिका सेमवाल, एसडीएम जितेंद्र कुमार और तहसीलदार सचिन कुमार आदि शामिल रहे ...