सहारनपुर, जुलाई 17 -- नानौता नानौता पुलिस ने विभिन्न कांवड़ मार्गों पर वाहनों की जांच की। वहीं मानकों की अनदेखी कर जा रहे एक वाहन से डीजे की ऊंचाई कम करवाई। पुलिस ने कांवड़ियों को आवश्यक जानकारी भी दी। बुधवार को जंधेडी चैकपोस्ट पर एसआई अनुज कुमार के नेतृत्व में चैंकिंग के दौरान पुलिस ने हरियाणा से हरिद्वार कांवड़ियों को ले जा रहे ट्रक में डीजे की ऊंचाई अधिक होने पर डीजे को उतरवा दिया और कम ऊंचाई कर आगे भेजा। वहीं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर के संजय चौंक पर वाहनों की चैकिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि किसी भी वाहन पर डीजे की ऊंचाई 10 तथा चौड़ाई 12 फीट से अधिक नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...