रुडकी, जुलाई 11 -- कांवड़ पटरी मार्ग से शुक्रवार को पुलिस ने सारे डिवाडरों को जेसीबी की मदद से हटवा दिया है। नगर निगम चौक से लेकर बोट क्लब तक कांवड़ पटरी मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अस्थाई डिवाइडर लगाए गए थे। कांवड़ यात्रा को देखते हुए इन सभी को हटा दिया गया है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र नाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा के बाद फिर से इन डिवाइडरों को लगा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...