बदायूं, जुलाई 10 -- कोतवाली क्षेत्र से जुड़े बरेली जिले की सीमा क्षेत्र में कांवड यात्रा को लेकर दोनों जिलों की पुलिस ने दबतोरी पुलिस चौकी पर बुधवार को देर शाम बैठक की। एक-दूसरे जिले में कांवड यात्रा को सुगम बनाने के लिए रुट चार्ट को आदान प्रदान किया। यात्रा में कोई कावड़ियों को परेशानी ना हो सके उसको लेकर भी आपसी बैठक में चर्चा की गई। इस बैठक में जिला बरेली के थाना सिरौली प्रभारी जगत सिंह और बिसौली प्रभारी निरीक्षक हरे़ंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस बैठक में मौजूद चौकी प्रभारी दबतोरी पुष्पेंद्र कुमार और थाना सिरौली से जुड़ी सीमा क्षेत्र की पुलिस चौकी नबावपुरा पर तैनात चौकी इंचार्ज विवेक कुमार चौधरी को पूरी सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...