मेरठ, जुलाई 22 -- मेरठ। शिवरात्रि से ठीक पहले मेरठ कांवड़ और केसरिया रंग में रंग गया है। शहर की सड़कों पर कांवड़िये धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं, जबकि सड़क किनारे प्रमुख स्थानों पर केसरिया ध्वज और ड्रेस के स्टॉल लगे हैं। विश्वविद्यालय रोड और गढ़ रोड पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी। यहां सेवा शिविरों ने भी सेवा की शुरुआत कर दी। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर सोमवार को विश्वविद्यालय रोड भी वन-वे कर दिया गया। हापुड़ अड्डा और विवि रोड पर पुलिस ने कांवड़ और ट्रैफिक की कमान संभाली हुई थी। प्रमुख चौराहों पर बढ़ी चौकसी बेगमपुल पर ट्रैफिक और कांवड़ियों को मैनेज करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात थे। कांवड़ियों को कट से सुरक्षित निकालने के बाद ट्रैफिक को अनुमति दी जा रही थी। बेगमपुल चौराहा से दिल्ली चुंगी तक सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात दिखी। बीच-बीच ...