मुरादाबाद, जुलाई 5 -- उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल ने कांवरियों के प्रति आस्था और सम्मन का नजरिया अपनाने का आह्वान किया है। दीवान के बाजार में हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जॉनी ने कहा सभी व्यापारियों ने कांवड़ियों का सम्मान करना चाहिए। मुस्लिम व्यापारियों को भी नाम न छुपाकर खुलेआम अपना धर्म जाहिर करना चाहिए। अपनी आईडी अपने पास रखें और यदि को शिव भक्त मांगता है तो उसे तुरंत दिखाएं। संचालन कर रहे महामंत्री विपिन गुप्ता ने कहा व्यापारी कांवरियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। आदेश गुप्ता, संजय अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, सुप्रीत खन्ना, पंकज, निजाम, प्रदीप, अजय स्हेव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...