हाथरस, जुलाई 28 -- हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र में स्थित एक ढ़ाबे पर रविवार की रात को कुछ कांवड़िये खाना खाने के लिए रूके। खाना खाने के बाद जब ढ़ाबा संचालन ने पैसे मांगे तो कांवड़ियों ने मना कर दिया। कांवड़ियों ने मारपीट कर दी और वहां से भाग गए। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। चंदपा कोतवाली से कुछ दूरी पर स्थित गोपाल जी ढाबा पर देर रात कांवड़ियों ने खाना खाने के बाद पैसे न देने को लेकर होटल कर्मचारियों को कांवड़ियों ने पीटा होटल संचालक गौरव कौशिक के साथ भी की मारपीट कर दी। जब होटल संचालक ने पैसे न देने को कहा कि आप पैसे मत तो वहीं कांवड़ियों ने पैसे देने से मना कर दिया। आरोप है कि कांवड़ियों ने होटल पर मौजूद कर्मचारी रामजी पुत्र गुरू नारायण व संचालक गौरव कौशिक के साथ मारपीट की जहां गौरव का फोन भी तोड़ दिया और गल...