रुडकी, जुलाई 17 -- बुधवार की रात के समय कुछ कांवड़िएं देवबंद तिराहे के पास रुके हुए थे। इसी दौरान तीन कांवड़ियों का मोबाइल चोरी हो गया। कांवड़ियों ने चोरी का आरोप कोल्हू के चौकीदार रोहित पुत्र सुरेश, निवासी लिब्बरहेड़ी पर लगाया। इस बात को लेकर कांवडियो और चौकीदार के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके बाद कांवड़ियों ने चौकीदार रोहित के साथ मारपीट की। मारपीट में रोहित को चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने भेजा, ताकि मामले की जांच की जा सके। मारपीट में घायल हुए चौकीदार रोहित पुत्र सुरेश को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। थाना प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने लाया गया है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मोबाइल चोरी और मारपीट के मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंद...