गाज़ियाबाद, जुलाई 22 -- ट्रांस हिंडन। श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन के पास केशव स्वास्थ्य केंद्र ने शिविर लगाकर कांवड़ियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र के स्वयंसेवक सेवा करते दिखे। शिविर में चोटिल कावड़ियों के पैरों पर पट्टी बांधी गई और दवा भी दी गई। मेजर मोहित मेट्रो स्टेशन के पास ट्रांस हिंडन की डिजिटल वॉलिंटियर्स फोर्स ने कैंप लगाया। डिजिटल वॉलेंटियर फोर्स के सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि एसीपी श्वेता यादव ने यातायात व्यवस्थाओं में मदद करने के लिए संबोधित किया। शालीमार गार्डन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने कावड़ियों की सेवा करने के लिए शिविर लगाया। शिविर में आने वाले भक्तों का पहले फूल बरसाकर स्वागत किया गया। इसके बाद उनकी मरहम पट्टी भी की गई। सेवा शिविर में कांवड़ियों के लिए जलपान के...