शामली, जून 22 -- सभासद ने कांवड़ियों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये जाने की मांग की है। शनिवार को सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने सीडीओ को पत्र देते हुए बताया कि कैराना क्षेत्र से बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़िये गुजरते हैं। पब्लिक इंटर कॉलेज में विशाल कांवड़ सेवा शिविर लगता है, लेकिन कॉलेज के सामने और मार्ग के बराबर में कच्चा रास्ता है। उन्होंने इंटरलॉकिंग कराने की मांग की। इसके अलावा शिवभक्तों के स्वागत के लिए डेकोरेशन आदि कराने की भी मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...