गाज़ियाबाद, जुलाई 19 -- ट्रांस हिंडन। शहीद भगत सिंह सेवा दल ने शिव भक्तों के लिए एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी ने इसकी शुरुआत करते हुए बताया कि यह सेवा हर साल की तरह निशुल्क होगी। दल के ट्रांस हिंडन प्रधान कवलजीत सिंह ने बताया कि इस एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार किट, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य जरूरी उपकरण मौजूद हैं। मोहननगर से अप्सरा बॉर्डर के बीच यदि कोई शिव भक्त घायल होता है या उसे चिकित्सकीय सहायता की जरूरत होती है, तो तुरंत एंबुलेंस पहुंचती है। जनकपुरी के प्रधान रमनदीप सिंह अहलूवालिया ने बताया कि एंबुलेंस सीमा चौकी पर मौजूद रहेगी। जरूरत पड़ने पर मरीज को जीटीबी अस्पताल में भी भर्ती भी कराया जाएगा। यह सेवा शिवरात्रि का जल चढ़ाए जाने तक उपलब्ध रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...