फरीदाबाद, जुलाई 5 -- फरीदाबाद। सावन मास 11 जुलाई से शुरू हो जाएगा। इस दौरान कांवड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न करवाने के लिए पुलिस जल्द ही बैठक कर यात्रा का खाका तैयार करेगी। कांवड़ियों के लिए अलग से रूट तैयार होगा। पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी। इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। रूट तय करने से पहले मौका मुआयना होगा। पुलिस मुख्यालय से इस बारे में पत्राचार शुरू कर दिया गया है। जिले से हर वर्ष हजारों की संख्या में कांवड़िए कांवड़ लेने के लिए जाते हैं। वहीं, यूपी और राजस्थान के कांवड़िए भी यहां से गुजरते हैं। दिल्ली बॉर्डर से लेकर सीकरी तक पुलिस कांवड़ियों को सुरक्षित निकालने के लिए ट्रैफिक इंतजाम करती है। यहां पर आगरा नहर से सेहतपुर, पल्ला, एतमादपुर, गांव मवई कठपुला पुल, सेक्टर-29, खेड़ी पुल, सेक्टर-17, बीपीटीपी, बड़ौली, सेक्टर-आठ, तिग...