सहारनपुर, जुलाई 19 -- तीतरों क्षेत्र में कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। दूरदराज से आने वाली कांवड़ियों की सेवा के लिए अभी तक शिविर चालू नहीं हुए हैं। कल के बाद क्षेत्र में कांवड़ियों के आने की संख्या बढ़ जाएगी तो सेवा शिविर भी लगने शुरू हो जाएंगे। क्षेत्र में आने वाले और हरियाणा की ओर जाने वाले कांवड़ियों के लिए यह सेवा शिविर लगाए जाते है। नानौता गंगोह मुख्य मार्ग पर गांव महंगी तथा बहलोलपुर में लगने वाले सेवा शिविर कल से शुरू होंगे। कस्बे के श्री सरस्वती इंटर कॉलेज में लगने वाले सेवा शिविर को बीस जुलाई में शुरू किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...