मेरठ, जुलाई 21 -- वनवे ट्रैफिक व्यवस्था के चलते रविवार को दिल्ली रोड से परतापुर तक भीषण जाम लग गया। शहर में शिवभक्तों की भीड़ बढ़ते ही यातायात व्यवस्था चरमरा गई। रेलवे रोड चौराहा, ट्रांसपोर्टनगर से संजय वन और परतापुर तक भीषण जाम लग गया। वाहनों की कतारें लग गईं। दो किलोमीटर की दूरी पार करने में दो घंटे लग गए। शाम चार बजे से देर रात तक लोग जाम में फंसे रहे। शहर के अंदर कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है। इसके चलते दिल्ली रोड, हापुड़ रोड, गढ़ रोड को पूरी तरह से वनवे कर दिया है। बड़े चौराहे खुले हैं। ईव्ज चौराहा, हापुड़ अड्डे, बेगलपुल, पर लंबा जाम लगा रहा। गढ़ रोड पर सोहराब गेट बस अड्डे पर लंबा जाम लगा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...