गौरीगंज, जुलाई 27 -- अमेठी। सावन के पवित्र माह में भगवान शिव की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। रविवार को मंडौली गांव से 30 कांवड़ियों का एक जत्था बोल बम के जयघोष के साथ झूमते-गाते बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। ठेंगहा स्थित हनुमान मंदिर पर कांवड़िये एकत्र हुए। वहां से निजी बस और डीजे के साथ पूरा जत्था रेलवे स्टेशन अमेठी के लिए रवाना हुआ। कांवड़ यात्रा में शामिल कुलदीप शुक्ला, आनंद तिवारी आदि ने बताया कि मान्यता है कि लंकाधिपति रावण ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रथम कांवड़ यात्रा की थी। वहीं भगवान राम द्वारा भी सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किए जाने का उल्लेख मिलता है। तभी से कांवड़ यात्रा शुरू हुई। बाबाधाम में जलाभिषेक करने के बाद कांवड़िए वापस गांव लौटेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...