सहारनपुर, जून 25 -- सहारनपुर। 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन की शिव चतुर्दशी पर भगवान भोले का जलाभिषेक करने के लिए लम्बी दूरी के कावड़ियों का गंगाजल लेकर कस्बे में पहुंचना आरम्भ हो गया है। अभी प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की तैयारी आरम्भ भी नहीं कि है, लेकिन लम्बी दूरी तय करने वाले कांवड़ियो का आवागमन शुरू हो चुका है। जिनकी संख्या भी बढ़ने लगी है। 30 वर्षीय लखविंदर सिंह पुत्र गरजेंट सिंह निवासी बठिंडा पंजाब ने हरिद्वार से 21 जून को कांवड़ उठायी थी। लखविंदर ने बताया कि वह दूसरी बार कांवड़ लेकर जा रहा है उसने बताया कि कांवड़ लेकर सुबह से शाम पांच बजे तक चलता है, रात्रि में विश्राम करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...