मुजफ्फर नगर, जुलाई 21 -- सोमवार को गंगनहर के समीप स्थित एक कांवड़िया का बैग चोरी हो गया, बैग में गंगाजल व मोबाइल चार्जर भी मौजूद था। सामान चोरी होने पर कांवड़िया ने हंगामा किया। पुलिस ने कांवड़िया को दूसरा गंगाजल लाकर दिया उसके बाद हंगामा शांत हुआ। मेरठ थाना जानी के कुरैली गांव निवासी विशाल सोमवार को गंगनहर पर कांवड़ लेकर पहुंचा। कांवड़ियों ने बैग में गंगाजल रख हुआ था। बैग को एक साइड में रखकर गंगनहर में नहाने के लिए चला गया। नहाने के बाद वापस लौटा तो बैग गायब था। काफी तलाश के बाद भी बैग नहीं मिला। बैग न मिलने पर कांवड़िये ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामें की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कांवड़िया को गंगाजल देकर भेजा। गंगाजल मिलने के बाद कांवड़ियो अपने गतव्य की ओर चला गया। कांवड़िया ने बताया कि बैग में गंगाजल के अलावा बैग में मोबाइल ...