बरेली, जुलाई 19 -- फतेहगंज पश्चिमी, मनकरी गांव से डांक कंवाड़ियों का जत्था जल लेने को हरिद्वार रवाना हुआ। कांवड़ियों का गांववालों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सोमवार को गांव के शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगें। महंत राजीव पंडित के नेतृत्व में 40 कावड़ियों का जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। सभी कांवाड़िया रविवार को हरिद्वार से जल भरकर 300 किलो मीटर का रास्ता तय कर मनकरी के शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे। फोटो संख्या 06 दुनका, कांवड़ियों का जत्था डीजे पर नाचते गाते शनिवार को गढ़मुक्तेवर गंगा को रवाना हुए। दोनों टोलियों में पांच दर्जन कांवड़िया शामिल हैं । दुनका मढ़ी पर कांवडि़यों के परिजनों के साथ उनकी बहिनें थाल सजाकर मंदिर पहुंचीं। उन्होने भाइयों को तिलक कर गोला मिश्री देकर विदा किया। दुनका में महिलाओं ने पुष्प वर्षा की। एक टोली महंत शानू गं...