टिहरी, जुलाई 22 -- नरेंद्रनगर थाना पुलिस ने कांवड़िया बनकर वाहन चुराने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की गई है। थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि 21 जुलाई को आगर गांव निवासी दिनेश ने तहरीर दी कि उसकी स्कूटी अज्ञात ने चोरी कर ली गई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद एसआई आमिर खान को इसकी जांच सौंपी गई। बताया कि थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना के दृष्टिगत एसएसपी आयुष अग्रवाल ने घटना के शीघ्र अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके अलावा लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। मंगलवार को पुलिस ने शत्रुघ्न वर्मा पुत्र करमवीर वर्मा निवासी मकान नंबर 1...