बरेली, जुलाई 27 -- मीरगंज। हाइवे किनाने प्रशासन के कैंप में सीएचसी की टीम घायल कांवड़ियों का इलाज कर रही है। शनिवार को कांवड़िया पवन निवासी बदायूं कैंप में पहुंचे। पैदल चलने से कांवड़िसा के पैर में घाव हो गया। पैर सूज गए। सीएचसी के चीफ फार्मासिस्ट विनय भदौरिया ने अपनी टीम के साथ कांवड़िया का इलाज कर उनके पैर में पट्टी बांध कर दवाएं खाने को दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...