हरिद्वार, जुलाई 22 -- हरिद्वार में गुरुकुल के पास हाईवे पर एक कांवड़िए की बाइक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते बाइक आग के गोले में बदल गई। भयंकर भीड़ जमा होने के कारण हाइवे पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पहुंचना मुश्किल था, इसलिए ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मी दीवान सिंह तोमर और शेर सिंह ने बिना समय गंवाए आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। जब पानी से आग पर काबू नहीं पाया गया तो फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग को बुझाया गया। दोनों ट्रैफिक कर्मियों की तत्परता से वक्त रहते आग बुझाई गई और एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि आग लगने के वक्त हाईवे पर वाहनों की भारी भीड़ जमा थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...