शामली, दिसम्बर 6 -- कांधला। कस्बे के मोहल्ला रामनगर में उस समय चीख-पुकार मच गई जब 9 वर्षीय बच्चा छत पर खेलते हुए अचानक फिसलकर नीचे जा गिरा। सिर पर गहरी चोट लगने से बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजन उसे तुरंत सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। कैराना रोड स्थित मोहल्ला रामनगर निवासी अनुज कुमार का पुत्र ऋषभ शुक्रवार दोपहर मकान की छत पर खेल रहा था। परिजनों के अनुसार अचानक उसका पैर फिसला और वह सीधे नीचे जमीन पर जा गिरा। गिरते ही सिर पर गहरी चोट आई और बच्चा बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो परिजन दौड़े आए और आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे के सिर में गंभीर चोट है। प्राथमिक उपचार कर उसे दो दिन पूर्ण ...