शामली, जुलाई 5 -- थाने में ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत माल मुकदमाती, एमवीएक्ट में 49 वाहनों की नीलामी की गई। इस दौरान उपजिला मजिस्ट्रेट, सीओ कैराना, नायब तहसीलदार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। डीजीपी द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के क्रम में न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना कांधला पर सीज, मुकदमाती वाहनों की नीलामी हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट कैराना द्वारा नामित नायब तहसीलदार कैराना सतीश यादव, सीओ कैराना श्याम सिंह, एआरटीओ शामली रोहित राजपूत, अभियोजन अधिकारी श्रीचन्द, प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार की मौजूदगी मे थाना कांधला पर कुल 49 वाहन दोपहिया व चार पहिया व सीजशुदा वाहनों को थाना प्रांगण में बोली दाताओं के साथ मूल्याकन कर नीलामी कराई गई । 49 वाहनो की सर्वाधिक बोली साजिद पुत्र अब्दुल माजिद निवासी मौहल्ला आलदरमियान कैराना के पक्ष मे त...