कटिहार, अगस्त 3 -- कटिहार। पूर्णिया क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने जिले के सभी डीएसपी के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में डीआईजी ने कांड निष्पादन में तेजी लाने के साथ-साथ कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया। डीआईजी ने सभी डीएसपी को अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाने बात कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ,अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार सिंह ,सदर एसडीपीओ टू रंजन कुमार सिंह ,बरसोई एसडीपीओ अजय कुमार ,मनिहारी एसडीपीओ विनोद कुमार ,ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन तथा पुलिस लाइन के रक्षित डीएसपी न सिंह मौजूद थे । पुलिस उपमहानिरीक्षक ने विधानसभा चुनाव के मध्य नजर भी कई बिंदुओं पर आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...