जहानाबाद, अप्रैल 13 -- रतनी, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के दौरान शकूराबाद थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों से छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि सिकंदरपुर से कांड के अभियुक्त एवं पतिबीघा व रतनी गांव से मुन्ना कुमार सहित दो शराबी को गिरफ्तार किया गया है। शराबियों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच होने पर शराब पीने की पुष्टि की गई दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तीनो अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...