पाकुड़, अगस्त 7 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी रूटीन निरीक्षण में गुरुवार को नगर थाना पहुंची। एसपी को पुलिस जवानों ने नगर थाना प्रभारी प्रयागदास नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गॉड ऑफ़ ऑनर के बाद एसपी ने एक-एक कर सभी जवानों से पूछताछ की और दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साल में एक बार थाना का निरीक्षण किया जाता है। यह रूटीन जांच है पूर्ववर्ती पदाधिकारी द्वारा 2023 के अंत में जांच किया गया था। नगर थाने में दर्ज कांडों का जायजा किया। नगर थाने का निरीक्षण करते हुए जब्त किए गए गाड़ियों का भी जायजा लिया। दैनिक प्राथमिकी पंजी समेत कई फाइलों का जांच किया। एसपी ने कांड निष्पादन में तेजी लाने, थाना क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने, वाहनों की नित्य जांच, पेट्रोलिंग गश्ती मुस्तैदी के साथ कई दिशा-निर्देश दिए। म...