मोतिहारी, मई 19 -- कल्याणपुर।निसं डीआइजी के नर्दिेश पर कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने तत्कालीन पदास्थापित पुअनि संजय सिंह पर कांड का प्रभार नहीं सौंपे जाने को लेकर एफआईआर दर्ज की है। कल्याणपुर थाना में पदस्थापित पुअनि बिना कांड का प्रभार सौंपे स्थानांतरित होकर दूसरे थाने में चले गये। जिनको स्थानांतरित हुए काफी दिन हो गया है। जन्हिें बार बार पुलिस अधीक्षक व कल्याणपुर थाना द्वारा बार बार सूचित करने पर भी कांड का प्रभार सौंपा नहीं जा रहा है। जिसकी वजह से कांड लंबित होता जा रहा है। जिससे अनुसंधान कार्य बाधित हो रहा है। इनको इसे लेकर पूर्व में नोटिस भी दिया जा चुका है। जिन तीन कांडों का इनके द्वारा प्रभार नहीं सौंपा गया है उनमें दो विशेष कांड संख्या 242/13 व 173/20 व एक अविशेष कांड संख्या 187/22 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...