गढ़वा, नवम्बर 27 -- फोटो संख्या एक: रक्तदाता को सर्टिफिकेट देते बीडीओ राकेश सहाय व अन्य गढवा, प्रतिनिधि। कांडी में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में गुरुवार को मानवता की सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी के तहत ब्लड डोनेशन कैंप का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उक्त अवसर पर कांडी के बीडीओ राकेश सहाय सहित कुल 11 लोगों ने रक्तदान किया। जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी और उनके पति दिनेश कुमार, पूर्व मुखिया लखन प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल संदीप कुमार गुप्ता, बीपीओ सोनू कुमार, नाजीर अजीत कुमार, राजू कुमार सिंह का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। मौके पर पर बीडीओ ने कहा रक्तदान केवल एक सामाजिक कर्तव्य नहीं बल्कि जीवनदान का अवसर है...