गढ़वा, अगस्त 2 -- कांडी। संसाधन केंद्र में शनिवार को समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को दिव्यांग बच्चों 3 से 18 वर्ष के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड प्रमुख नारायण यादव, बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद, डॉक्टर विशाल कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शिविर में प्रखंड के सभी कोटि के विद्यालयों से दिव्यांग बच्चे शामिल हुए। डॉक्टर विशाल कुमार व अन्य डॉक्टरों ने सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर उपकरण उपलब्ध कराया गया। उसमें श्रवण यंत्र, ट्राइसाइकिल, बैसाखी दिए गए। मौके पर बीआरपी सुनील कुमार, सीआरपी धर्मेन्द्र कुमार दुबे, प्रभु राम, मनोहर चौबे, शिक्षक सुदीप पाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...