गढ़वा, जून 25 -- कांडी। प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य सड़क व कॉलेज रोड में इन दिनों बिजली के जर्जर पोल व एलटी तार को बदलने का काम चल रहा है। तार पोल बदलने के काम का निगरानी कर रहे कृष्णा बारी ने कहा कि लगभग 30 बिजली पोल को बदला गया है । साथ ही जर्जर एलटी तार के स्थान पर नया तार लगाया जा रहा है। जर्जर तार रहने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...