गढ़वा, नवम्बर 12 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत सरकोनी गांव में लाखों रुपए की लागत से तैयार आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है। उक्त भवन 2017 में ही संवेदक के द्वारा विभाग को सौंप दिया गया था। उसके बावजूद आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुचारू रूप से चालू नहीं हो पाया। अगर यह अस्पताल चालू होता तो आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अपने घर से पांच किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय तक जाने में होने वाली समस्यायों का सामना नही करना पड़ता। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण अस्पताल का ताला अभी तक नहीं खुल पाया है। ग्रामीण हरिहर मेहता, नंदकेश्वर मिस्त्री, मानदेव पासवान, चंद्रशेखर पांडेय ने कहा कि अस्पताल के निर्माण होने से यहां के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल सका। निर्माण के आठ साल बाद भी यहां के लोग झोलाछाप ...