गढ़वा, सितम्बर 9 -- कांडी, प्रतिनिधि। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी प्रारम्भिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य कक्षा 1 से 5 तक में जारी परिणाम में कांडी प्रखंड से 28 सहायक अध्यापकों ने सफलता हासिल की। सफल अध्यापकों में कन्या प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर से दुर्गेश कुमार सिंह, मध्य विद्यालय हरिहरपुर से चंदन सिंह, उच्च विद्यालय बरवाडीह से अविनाश कुमार दुबे, प्रावि चंद्रपुरा से चंदन कुमार तिवारी, मवि सुंडीपुर से चंद्रशेखर पांडेय, नव प्रावि गरदाहा से अरुण कुमार, मवि खरौंधा से निरंजन कुमार, उच्च विद्यालय सोहगड़ा से विनोद मिस्त्री व राम किशुन राम, बुनियादी विद्यालय सेमौरा से संजय कुमार पांडेय रविकांत दास व मुनेश्वर राम शामिल हैं। उसके अलावा पीएम श्री उच्च विद्यालय लमारी कला से अमरेंद्र कुमार पंडित, अनूप कुमार सिंह, रौशन कुमार सिंह व सत्ये...