बागेश्वर, अगस्त 19 -- तहसील क्षेत्र में इन दिनों वन्य जीव व मानव संघर्ष के मामले बढ़ने लगे हैं। कभी गुलदार तो कभी बंदर लोगों पर हमला कर रहे हैं। सिमकुना गांव निवासी लीला देवी स्वास्थ्य खराबी होने के कारण राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा इलाज के लिए गई थी। लौटते समय कांडा पड़ाव में बंदरों ने महिला पर हमला कर दिया और गम्भीर रूप से घायल कर दिया। ग्राम प्रधान सिमकुना डौली आर्या जिला पंचायत सदस्य सिमकुना सरोज आर्या ने पीड़ित को मुआवजे की मांग की है। यहां रेंजर दीप चंद्र जोशी ने बताया कि मेडिकल आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...