मुरादाबाद, मई 15 -- कांठ। थाना क्षेत्र के ग्राम सैफुल्लापुर में बुधवार को वन विभाग ने मशक्कत करके दस महीने का तेंदुआ पकड़ लिया। जाल के जरिए वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ा। मंगलवार को ठाकुरद्वारा में भी एक तेंदुआ पकड़ा गया था। दोनों तेंदुए को देर शाम उत्तराखंड के बॉर्डर पर छोड़ दिया गया। बुधवार को ग्रामीणों के सामने अचानक तेंदुआ आने से सभी सकपका गए। सहमे हुए ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग की टीम को सूचना दी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के लिए कांबिंग की। झाड़ियों में ही तेंदुआ बैठा मिल गया। जिसे वन विभाग की टीम ने जाल फेंककर पकड़ लिया। करीब दो घंटे के अंदर तेंदुए को पकड़ने के बाद अपने साथ डियर पार्क ले गई। जहां स्वस्थ परीक्षण कराने के साथ ही तेंदुए को जंगल में छोड़े जाने के आदेश भी वन विभाग को मिल गए। वहीं चंगेरी में भी मंगलवार देर ...