मुरादाबाद, जून 12 -- सहकारी गन्ना विकास समिति प्रबंध कमेटी की बोर्ड की बैठक में गोदामों पर खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाएं पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने, बोर्ड की बैठक में शुगर मिल के अधिकारियों को बुलाने पर आम सहमति के साथ कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय पर प्रबंध कमेटी की बोर्ड की बैठक सभापति कुंवर सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एजेंडे के अनुसार गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा अप्रैल व मई माह के महीनों में खर्चों का विवरण प्रबंध कमेटी के समक्ष रखा गया जिस पर प्रबंध कमेटी ने अपनी सहमति व्यक्ति की। गौरव कुमार डायरेक्टर ने गन्ना समिति के गोदाम में खाद, वीज, कीट नाशक दवाई आदि उपलब्ध नहीं होने का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे पर मौजूद सभी डायरेक्टर ने अपनी सहमति व्यक्त की। संजय कुमार डा...