मुरादाबाद, जून 20 -- समाजवादी पार्टी कांठ से विधायक कमाल अख़्तर ने नगर में कार्यालय पर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं एवं नागरिकों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय विधायक कमाल अख़्तर के कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने अपनी शिकायतें लिखित और मौखिक रूप से दर्ज कराईं। क्षेत्रीय विधायक कमाल अख़्तर ने समस्याओं को सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता करके प्रकरण समझाया और उसका निस्तारण कराने की बात कही। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि जन प्रतिनिधि के नाते लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना उनका दायित्व है। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने विधायक से बिजली, सड़क, पानी, बरसाती पानी की निकासी व अन्य समस्याओं से संबंधित लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या का निदान कराने का आग्रह किया।उन्हो...