मुरादाबाद, सितम्बर 24 -- मंगलवार को नगर निगम टीम ने कांठ रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान निगम टीम से कुछ जगह हल्की नोकझोंक भी हुई। प्रवर्तन दल ने कड़ा रुख अपनाते हुए ग्रीन बेल्ट से एक दर्जन अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। नाले और नालियों पर अतिक्रमण से बारिश में जलभराव के हालात बन जाते हैं। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि लोग खुद ही अपना-अपना अतिक्रमण हटा लें वरना निगम बुलडोजर कार्रवाई करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...