मुरादाबाद, दिसम्बर 15 -- मुरादाबाद। सोमवार को सुबह के समय छाए रहे घने कोहरे और दिन भर वातावरण में बनी रही धुंध के चलते कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। कांठ रोड और नया मुरादाबाद क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 से अधिक रिकार्ड किया गया। शहर का औसत एक्यूआई 172 दर्ज किया गया। कांठ रोड और नया मुरादाबाद इलाका वायु प्रदूषण के ऑरेंज जोन में रहा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से ऑरेंज जोन खराब है। कोहरे और धुंध के बीच बाहर निकले कुछ लोगों ने हवा की गुणवत्ता खराब होने का साफतौर से एहसास भी किया। शहर का क्षेत्र एक्यूआई नया मुरादाबाद 204 कांठ रोड 205 कांशीराम नगर 179 बुद्धि विहार 164 ट्रांसपोर्टनगर 110

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...