मुरादाबाद, मार्च 11 -- तेरह मार्च को कांठ के 100 प्रमुख स्थानों सहित क्षेत्र में इस बार लगभग 190 स्थानों पर होलिका दहन होगा। वहीं 14 मार्च को शोभायात्रा और 15 मार्च को श्री यादव यदुवंशी होली की वार्षिक शोभायात्रा निकलेगी। इसको लेकर कमेटी की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। सबसे खास और अलग तरह की अनुभूति देने वाला त्योहार होली की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं। गुरुवार को होलिका दहन होगा। होलिका दहन से पूर्व श्रद्धालु महिलाएं होलिका का विधि विधान से पूजन करती है। कांठ नगर के गांधी आश्रम, संत रविदास धर्मशाला, माननगर, पट्टीवाला, चौक बाजार,श्री रामलीला चौराहा, नवादा सहित कांठ थाना क्षेत्र में 100 जबकि क्षेत्र में 90 स्थानों पर, कुल मिलाकर लगभग 190 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। बहरहाल, होलिका दहन किये जाने की तैयारी होलिका समितियों अथवा कमेटी क...