मुरादाबाद, जनवरी 13 -- नीति आयोग लखनऊ से आई टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए सरकारी योजनाओं के बारे में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी की। टीम को शिकायत पेटिका आदि से संबंधित खामी दिखाई देने पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश दिए। टीम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कौन-कौन सी सुविधाए सरकारी अस्पतालों में मरीज को उपलब्ध कराई जा रही हैं अथवा नहीं कराई जा रही, इसके लिए शासन ने आयोग के अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। आयोग से पीसीएस अधिकारी विशेष कुमार सिंह, डीपीएम को साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए वहां उन्होंने मौजूद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से जननी सुरक्षा योजना अस्पताल में दवाइयां की उपलब्धता लाभार्थियों को वार्ड में क्या-क्या सुविधा मिल ...