मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- सड़क पर जाम लगना रोजमर्रा की बात हो गई है। साप्ताहिक बाजार के दिन तो हद हो जाती है। जाम से जनता परेशान रहती है। बेढंग ढंग से भरे गन्ने के ट्रक एक के बाद एक गुजरते हैं जो जाम को बढ़ाते हैं, मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण से भी जनता परेशान है। सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगती है बाजार के दिन बाहर के लोगों का भी खूब आना जाना लगा रहता है और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग यहां बाजार करने आते हैं कांठ में मुख्य मार्ग के किनारे सड़क पर अतिक्रमण भी है। सोमवार को वाहनों की लंबी लाइन सड़क पर लग गई और जाम की स्थिति बनी रही और दोनों ओर जाम लगने से आवागमन सड़क पर लगभग ठप हो गया। इसके साथ ही कांठ अमरोहा रेलवे क्रॉसिंग, रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर वहां भी जाम की स्थिति बनी रही। बस स्टैंड के समीप मुख्य मार्ग पर पुलिस चौकी भी है और...