मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- कांठ। शुक्रवार रात का आई आंधी-बारिश ने ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ। राजीपुर, दरियापुर, गोपालपुर, बहादुरपुर, महदूद नवादा, खलीलपुर, रुस्तमपुर नगर में न जाने कितने गरीब व्यक्तियों की झोपड़ियां आसमान में उड़ गई। सोलर पैनल उखड़ गए। जो लोग पन्नी डालकर गुजर बसर कर रहे थे उनकी पन्नियां भी उड़ गई। ग्राम रुस्तमपुर में विपिन शर्मा का पशु पेड़ गिरने से मर गया। मुर्गी पालन का काम करने वाले नवादड़ी निवासी का सोलर पैनल टीन शेड सहित लाखों रुपए का नुकसान हुआ जबकि रानू की पेड़ गिरने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली की लाइन जो खंबों पर थी वह जमीन छू गई। जानकारी के अनुसार लगभग दो से तीन दिन बिजली पानी आदि की व्यवस्था दुरुस्त होने में लग जाएंगे। फोटो कांठ 4 नगर पंचायत कांठ ने जनरेटर चलवा कर की पानी की आपूर्ति नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल...